रामगढ़: आगामी मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य और अखाड़ों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने सभी को मुहर्रम की शुभकामनाएं देते हुए पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से आयोजित करने की अपील की। उन्होंने लाइसेंसधारी अखाड़ों को निर्धारित रूट का पालन करने और किसी भी स्थिति में मार्ग परिवर्तन न करने का निर्देश दिया। साथ ही, अफवाहों पर ध्यान न देने और ऐसी सूचनाओं को तुरंत नजदीकी थाना या जिला प्रशासन को देने का आग्रह किया। उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के वीडियो या फोटो साझा न करने की चेतावनी दी, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की बात कही।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने शांति समिति के सदस्यों से अपने क्षेत्रों में शरारती तत्वों को चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्ती और सतर्कता बरतने के आदेश दिए। सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुविधाओं, विद्युत व्यवस्था और अग्निशमन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भी शांति और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। सभी से सामूहिक सहयोग की अपील की गई ताकि मुहर्रम का आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित हो।