जागरूकता रैली, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
रामगढ़, 3 जुलाई 2025: राधा गोविंद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा बुधवार को अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले गंभीर पर्यावरणीय और जैविक खतरों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में अवेयरनेस लेक्चर, रैली, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को इस जागरूकता दिवस की शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा, “प्लास्टिक का उपयोग खाद्य श्रृंखला के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। इससे बचाव के लिए इसके प्रयोग में कमी, पुनर्चक्रण को बढ़ावा देना और उचित निपटान आवश्यक है।”
विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने छात्रों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज कुशवाहा ने प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण पर प्रकाश डाला, जबकि बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा कुमारी जायसवाल ने प्लास्टिक के रिसाइकलिंग उपयोग और उसके महत्व पर चर्चा की।
पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में बॉटनी विभाग की सुधा कुमारी ने प्रथम, रसायनशास्त्र विभाग की कविता कुमारी ने द्वितीय और सुदीप्ता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन उमा कुमारी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, विज्ञान संकाय के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।