रातू रोड फ्लाईओवर उद्घाटन: रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

Spread the News

रांची: 3 जुलाई 2025 को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा उद्घाटित होने वाला यह फ्लाईओवर शहर की यातायात समस्या को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा। उद्घाटन समारोह के चलते पिस्का मोड़ से जाकिर हुसैन पार्क तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। रांची पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।

3.57 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर, जिसकी लागत 400 करोड़ रुपये है, नागाबाबा खटाल से हेहल पोस्ट ऑफिस तक बनाया गया है। इससे कचहरी से पंडरा तक का सफर मात्र 4-5 मिनट में पूरा होगा, जिससे मांडर, रातू, बेड़ो, और नगड़ी मार्गों पर जाम से राहत मिलेगी। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यातायात, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। समारोह स्थल पर पेयजल, स्वच्छता, और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

नामकरण को लेकर सियासी विवाद भी उभरा है। JMM ने फ्लाईओवर का नाम शिबू सोरेन, जबकि भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी और अन्य संगठनों ने डॉ. विशेश्वर प्रसाद केसरी या विनोद बिहारी महतो के नाम की मांग की है।

रांचीवासियों से यातायात नियमों का पालन और वैकल्पिक मार्गों जैसे इटकी रोड या पंडरा रोड के उपयोग की अपील की गई है। यह फ्लाईओवर समय, ईंधन, और प्रदूषण की बचत में योगदान देगा।