गढ़वा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी 2460 करोड़ की सौगात, फोरलेन का उद्घाटन

Spread the News

गढ़वा: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड के गढ़वा में 23 किलोमीटर लंबे शंखा से खजूरी तक चार-लेन राजमार्ग का उद्घाटन किया। 1,130 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस राजमार्ग से क्षेत्र में यातायात और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही, उन्होंने छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा से गुमला तक 32 किलोमीटर लंबे एनएच-39 के चौड़ीकरण कार्य की आधारशिला रखी, जिसकी लागत 1,330 करोड़ रुपये है।

ये दोनों परियोजनाएं, कुल 2,460 करोड़ रुपये की लागत वाली, झारखंड में 6,350 करोड़ रुपये की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का हिस्सा हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य झारखंड में सड़क नेटवर्क को मजबूत करना और क्षेत्रीय विकास को गति देना है। गडकरी ने कहा कि ये पहल न केवल आवागमन को सुगम बनाएंगी, बल्कि आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन में भी योगदान देंगी।