सीसीएल पीएफ घोटाला: फर्जी खातों से करोड़ों की हेराफेरी, सीबीआई जांच शुरू

Spread the News

रांची, 3 जुलाई 2025: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में मृत कर्मचारियों के भविष्य निधि (पीएफ) फंड से फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये की निकासी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घोटाले की जांच अब सीबीआई की रांची एंटी करप्शन ब्रांच ने अपने हाथ में ले ली है। रामगढ़ थाने में 2021 में दर्ज कांड संख्या 250/2021 को सीबीआई ने टेकओवर किया है।

रामगढ़ जिले में हुए इस घोटाले में 44 फर्जी बैंक खातों के जरिए मृत कर्मचारियों के आश्रितों के नाम पर पीएफ राशि की हेराफेरी की गई। इसमें कारपोरेशन बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक, सीसीएल कर्मियों और बिचौलियों की मिलीभगत सामने आई है। रामगढ़ एसपी के 18 अप्रैल 2024 के अनुरोध पर सीबीआई ने जांच शुरू की।

देवघर निवासी पीयूष कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर 24 अगस्त 2021 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। शिकायत में बताया गया कि कारपोरेशन बैंक, रामगढ़ शाखा में फर्जी दस्तावेजों से 44 खाते खोले गए और पीएफ फंड से भारी राशि निकाली गई। नामजद आरोपियों में संजय कुमार सिंह (तत्कालीन शाखा प्रबंधक), त्रिपुरारी कुमार, नूतन देवी, विनोद कुमार, अजय प्रसाद और सुषमा देवी शामिल हैं।

सीबीआई अब बैंक रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है। कर्मचारी संगठनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सीसीएल प्रबंधन ने सहयोग का आश्वासन दिया है। जांच से घोटाले की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।