पटना, 3 जुलाई 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपनी एकता का जोरदार प्रदर्शन किया है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पटना कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त पोस्टर लगाए जाने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्य मुख्यालय में भी दोनों नेताओं की तस्वीरों वाले बैनर नजर आए। यह कदम विपक्ष को स्पष्ट संदेश देता है कि NDA एकजुट है और ‘डबल इंजन’ सरकार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।
JDU कार्यालय के पोस्टरों में “नौकरी, रोजगार, खुशहाल बिहार” जैसे नारे हैं, जबकि BJP कार्यालय में “नीतीश-मोदी के नेतृत्व में बिहार का विकास” जैसे संदेश प्रदर्शित किए गए। यह रणनीति विपक्ष के उस नैरेटिव को तोड़ने की कोशिश है, जिसमें JDU को BJP के सामने कमजोर बताया जा रहा था। RJD ने इसे नीतीश की मजबूरी करार दिया, लेकिन JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “नीतीश का नेतृत्व, मोदी का विश्वास, बिहार फिर से प्रगति की राह पर।”
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BJP की बैठक में नीतीश को NDA का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया। इन पोस्टरों ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है। RJD नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए नीतीश की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। NDA की यह रणनीति एकता और विकास के एजेंडे को रेखांकित करती है, जो चुनाव में विपक्ष को कड़ी चुनौती दे सकती है।