चाईबासा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, जंगल से 18 हजार डेटोनेटर बरामद

Spread the News

चाईबासा, 2 जुलाई 2025: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की। कोल्हान और सारंडा के घने जंगलों में छिपाकर रखे गए करीब 18,000 डेटोनेटर बरामद किए गए। यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक मानी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने हुसिपी गांव के पास जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे और अन्य स्थानों पर छिपाए गए डेटोनेटर मिले, जिनका इस्तेमाल आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने में किया जाता है। बम निरोधक दस्ते ने सभी डेटोनेटरों को मौके पर ही नष्ट कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नक्सली नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, अनल, मोछु, अजय महतो और पिंटु लोहरा इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और सुरक्षाबलों व आम नागरिकों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। यह बरामदगी नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करने में महत्वपूर्ण साबित हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में और विस्फोटक या हथियार छिपाए जाने की आशंका है, इसलिए सर्च ऑपरेशन को और तेज किया जाएगा। सुरक्षाबलों को सतर्क रहने और लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने में मदद मिलेगी।