सीबीआई ने 55 लाख रुपये की रिश्वत मामले में तीन डॉक्टरों सहित छह को किया गिरफ्तार

Spread the News

नई दिल्ली, 2 जुलाई 2025: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च से जुड़े एक बड़े रिश्वतखोरी मामले में तीन डॉक्टरों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन लोगों ने मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट देने के बदले 55 लाख रुपये की रिश्वत ली थी।

सीबीआई को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बेंगलुरु में एक जाल बिछाया गया, जहां रिश्वत के लेन-देन के दौरान आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। जांच एजेंसी ने बताया कि यह रिश्वत मेडिकल कॉलेज के वैधानिक निरीक्षण प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए दी जा रही थी।

सीबीआई ने कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को सक्षम अदालतों में पेश किया जाएगा। यह मामला देश में मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता और निरीक्षण प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठाता है। जांच अभी जारी है।