राधा गोविंद विश्वविद्यालय में संस्थापकों की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Spread the News

रामगढ़, 23 जून 2025 (सोमवार): राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर में संस्थापक स्वर्गीय गोविन्द साह और स्वर्गीया राधा देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय परिवार ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दोनों दिवंगत आत्माओं को कृतज्ञता के साथ स्मरण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत पूजन और हवन से हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह की धर्मपत्नी फूलमती देवी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन और हवन की प्रक्रिया आचार्य मुकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कुलाधिपति बी.एन. साह ने कहा कि वे अपने माता-पिता के दूरदर्शी सोच और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा, “मेरे जीवन की हर उपलब्धि का आधार मेरे माता-पिता की प्रेरणा, संघर्ष और संस्कार हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं, उसका श्रेय उन्हें ही जाता है।” उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने यह भी कहा कि उनके माता-पिता का जीवन त्याग, समर्पण, सकारात्मक दृष्टिकोण और कर्तव्यपरायणता का आदर्श रहा है, जिससे आज भी प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. डॉ. अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

पूरे विश्वविद्यालय परिसर में दिनभर एक श्रद्धामय और शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा।