रोहतास: जन सुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर तीखा हमला बोला है। अपनी बिहार परिवर्तन यात्रा के दौरान रोहतास के करगहर प्रखंड स्थित जगजीवन राम स्टेडियम में आयोजित जनसभा में बोलते हुए उन्होंने राजद को “पारिवारिक पार्टी” करार दिया।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “राजद दरअसल लालू परिवार की निजी संस्था बन चुकी है। या तो पार्टी की कमान खुद लालू यादव के पास रहती है या फिर उनके बेटे-बेटियों के हाथों में होती है।”
उन्होंने चुटकी लेते हुए याद दिलाया कि जब लालू यादव से राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने का कारण पूछा गया था तो उनका जवाब था – “अगर अपनी पत्नी को नहीं बनाऊंगा तो क्या तुम्हारी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दूंगा?” प्रशांत किशोर ने इसे राजद की संकीर्ण सोच का प्रतीक बताया, जहां केवल परिवार को ही प्राथमिकता दी जाती है।
इसके साथ ही, प्रशांत किशोर ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी नहीं बख्शा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी ने कभी एक जनसभा में कहा था कि नरेंद्र मोदी को मिट्टी में मिला देंगे, लेकिन आज उन्हीं के बेटे भाजपा में हैं और मोदी जी के चरणों में हैं।”
प्रशांत किशोर ने याद दिलाया कि एक समय सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुरैठा बांधकर विरोध जताते थे और ऐलान करते थे कि जब तक नीतीश पद पर रहेंगे, वे मुरैठा नहीं खोलेंगे। लेकिन अब वही सम्राट चौधरी नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
पीके ने कहा कि आज की राजनीति में स्थिरता, ईमानदारी और विचारधारा गौण होती जा रही है, नेताओं के लिए पद और सत्ता ही सर्वोपरि बन चुकी है।