चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज, थोड़ी देर में आने लगेंगे रुझान

Spread the News

देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो रही है। सोमवार को जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे रुझान भी सामने आने लगेंगे। दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाने की संभावना है, और शाम तक सभी सीटों के आधिकारिक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

किन राज्यों में हुए उपचुनाव?

पिछले सप्ताह 19 जून को पंजाब, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल में पांच सीटों के लिए मतदान कराया गया था। इनमें से गुजरात में दो सीटों पर और बाकी तीन राज्यों में एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ। पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट भी इन सीटों में शामिल है।

मतदान प्रतिशत कैसा रहा?

गुजरात की कड़ी विधानसभा सीट पर 57.91 फीसदी और विसावदर सीट पर 56.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। केरल की नीलांबुर सीट पर सबसे अधिक 75.27 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट पर 51.33 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर 73.36 प्रतिशत मतदान हुआ।

उपचुनाव की नौबत क्यों आई?

पंजाब, गुजरात और पश्चिम बंगाल की एक-एक सीट पर मौजूदा विधायकों के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा, जबकि केरल और गुजरात की एक-एक सीट पर विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते वहां भी उपचुनाव की स्थिति बनी। चुनाव आयोग ने इन सभी सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया पूरी कराई और आज नतीजों का दिन है।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि किन दलों के खाते में ये सीटें जाती हैं और किसे मिलेगी सियासी बढ़त।