ईरान से लौटे भारतीयों ने सुनाई दहशत की दास्तां, बोले- “मोदी सरकार ने दिया जीवनदान”

Spread the News

नई दिल्ली: ईरान और इज़रायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत तीसरी विशेष उड़ान शुक्रवार को राजधानी दिल्ली पहुंची। इस फ्लाइट में कुल 290 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया गया, जिनमें से 190 लोग जम्मू-कश्मीर से थे। जैसे ही ये यात्री भारत की सरजमीं पर पहुंचे, उन्होंने भारत माता की जय और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

विदेश मंत्रालय ने जताया भरोसा

विदेश मंत्रालय के सचिव (सीपीवी व ओआईए) अरुण कुमार चटर्जी ने इस रेस्क्यू मिशन को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर भारतीय की सुरक्षा सर्वोपरि है। ऑपरेशन सिंधु अभी शुरुआत है। अन्य देशों में फंसे नागरिकों को भी सुरक्षित वापस लाया जाएगा।”

उन्होंने बताया कि फ्लाइट में हरियाणा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और दिल्ली सहित कई राज्यों के नागरिक सवार थे। “इनके चेहरे की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है,” उन्होंने भावुक स्वर में कहा।

इज़रायल में फंसे भारतीयों के लिए जल्द निकासी

अरुण कुमार चटर्जी ने आगे बताया कि इज़रायल में फंसे भारतीयों के लिए अलग से योजना तैयार की जा रही है। वहां रह रहे भारतीयों को विशेष वेबसाइट पर पंजीकरण करने को कहा गया है, जिसके बाद विशेष विमान उन्हें भी जल्द स्वदेश लाएंगे। सरकार कई एयरलाइनों के साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रही है।

लौटे यात्रियों ने साझा किए अनुभव

ईरान से लौटे यात्रियों ने खौफनाक हालात के बीच भारत सरकार की तत्परता और सहानुभूतिपूर्ण रवैये की सराहना की। जम्मू-कश्मीर के एलिया वतूल ने कहा, “भारत सरकार ने हमें ईरान में 5-स्टार होटल में ठहराया। जब चारों ओर डर और दहशत का माहौल था, तब यह भरोसे की किरण जैसी थी।”

वहीं, धार्मिक नेता मौलाना सैय्यद मोहम्मद सईद ने भारतीय दूतावास की भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि मुश्किल घड़ी में ईरानी नागरिकों और दूतावास ने जिस तरह सहयोग किया, वह आजीवन याद रहेगा। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भारत सरकार का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।

एक अन्य यात्री ने बताया कि 13 जून को उड़ान के दौरान बेहद तनावपूर्ण हालात थे, लेकिन सरकार ने हर कदम पर सुरक्षा सुनिश्चित की और भोजन, चिकित्सा और ठहरने की उचित व्यवस्था की गई।

सरकार का मजबूत संदेश

‘ऑपरेशन सिंधु’ भारत सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसमें प्रत्येक भारतीय नागरिक को दुनिया के किसी भी कोने में सुरक्षित लाने की प्रतिबद्धता दिखाई देती है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चलाया जा रहा यह ऑपरेशन, संकट की घड़ी में केंद्र सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण बन गया है।

अब निगाहें इज़रायल में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी पर टिकी हैं, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। देशवासियों के लिए यह राहत की खबर है कि भारत सरकार एक बार फिर “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की भावना के साथ अपने नागरिकों के साथ खड़ी है।