अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया के तीन अधिकारियों पर कार्रवाई, DGCA ने तत्काल हटाने का दिया निर्देश

Spread the News

अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में सामने आई गंभीर लापरवाहियों के बाद नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल उनके पदों से हटाने का निर्देश जारी किया है। यह कार्रवाई फ्लाइट क्रू शेड्यूलिंग में लगातार और गंभीर नियम उल्लंघनों के मद्देनज़र की गई है।

12 जून को हुआ था भीषण हादसा

गौरतलब है कि 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद एक इमारत से टकरा गई। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें कुल 270 से अधिक लोगों की जान चली गई, जिनमें 241 यात्री और चालक दल के 11 सदस्य शामिल थे। इसके अलावा जमीन पर मौजूद 29 लोगों की भी मृत्यु हुई थी। मरने वालों में अधिकांश भारतीय नागरिक थे, जबकि कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे।

शेड्यूलिंग में बड़ी चूक का खुलासा

DGCA द्वारा की गई प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि एयर इंडिया ने पायलट और क्रू सदस्यों को निर्धारित मानकों जैसे अनिवार्य लाइसेंसिंग, विश्राम अवधि और रीसेंसी (हाल की उड़ान अनुभव) की अनदेखी करते हुए ड्यूटी पर लगाया था। इन गंभीर चूकों को नजरअंदाज कर फ्लाइट संचालन को मंजूरी देना हादसे का कारण बना।

कड़ी कार्रवाई के निर्देश

इन लापरवाहियों को देखते हुए DGCA ने एयर इंडिया से तीनों संबंधित अधिकारियों को सभी प्रकार की ड्यूटी से तत्काल हटाने और आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही, DGCA ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुरक्षा मानकों से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा और दोषी कर्मियों को बर्खास्त तक किया जा सकता है।

जांच जारी, जवाबदेही तय करने की प्रक्रिया शुरू

हादसे की गहराई से जांच जारी है और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है। DGCA ने इस दुर्घटना को भारत के हाल के इतिहास का सबसे भीषण विमान हादसा करार देते हुए सभी एयरलाइंस को सख्त हिदायत दी है कि वे सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें।

यह हादसा देश की विमानन प्रणाली के लिए एक बड़ा सबक बनकर सामने आया है, जो अब व्यवस्था में व्यापक सुधार की मांग कर रहा है।