तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री पर तीखा हमला, नीतीश कुमार को बताया ‘अचेत’, लालू ने भी साधा निशानाऔ

Spread the News

सीवान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान विपक्षी दलों ने सरकार पर करारा हमला बोला। राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी का संबोधन पुराने आरोपों की पुनरावृत्ति मात्र था और उसमें राज्य के लिए कोई ठोस योजना या नई घोषणा नहीं थी।

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार को न तो “पॉकेटमार सोच” वाले नेता चाहिए और न ही “अचेत नेतृत्व” वाला मुख्यमंत्री। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में सिर्फ टेलीप्रॉम्प्टर पर पढ़ी गई स्क्रिप्ट थी, जो कई बार दोहराई जा चुकी है।

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पीएम की सीवान रैली के लिए भीड़ सरकारी दबाव और संसाधनों के बल पर लाई गई। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस एक रैली में करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आया है, जबकि भाजपा खुद को दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बताती है।

राजद नेता ने सवाल उठाया कि बिहार जैसे गरीब राज्य से ऐसे आयोजनों का खर्च क्यों करवाया जा रहा है? उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की बार-बार सीवान यात्राओं पर भी कटाक्ष करते हुए पूछा कि उनके हेलीकॉप्टर के बार-बार उपयोग का खर्च कौन उठा रहा है।

रेलवे इंजन के जिक्र पर भी तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिन इंजनों की प्रधानमंत्री चर्चा कर रहे थे, वे लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते शुरू किए गए कारखानों की देन हैं। ऐसे में उसका श्रेय लेना अनुचित है।

इस बीच, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को चुनावी छलावा बताते हुए कहा कि बिहार की जनता अब सिर्फ नारों से नहीं, नतीजों से संतुष्ट होगी।