उच्च शिक्षा, शोध और रोजगारपरक शिक्षा को लेकर बनी सहमति
रामगढ़, 21 जून 2025 (शनिवार): राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ में आज कुलाधिपति बी. एन. साह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें राधा गोविंद विश्वविद्यालय और एवं रसिया के 2 से अधिक विश्वविद्यालय के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य था शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, शोध के क्षेत्र में सहयोग को प्रोत्साहित करना एवं विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर अवसर उपलब्ध कराना।
बैठक में रूस से आए प्रोफेसर एवगनी ग्रीवा (डिप्टी ट्रेड कमिश्नर, रूस सरकार), प्रोफेसर विक्टोरिया ग्रीवा (कंसल्टेंट, एशियन ट्रेड कमीशन), तथा प्रोफेसर संत कुमार चौधरी (चेयरमैन, संकरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन – इंडिया एंड यूरोप) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से संस्था की सचिव प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, एवं प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी बैठक में सम्मिलित हुए।
बैठक के दौरान राधा गोविंद विश्वविद्यालय और रसिया के अन्य दो-तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक सहयोग को लेकर सकारात्मक एवं रचनात्मक वार्तालाप हुई। दोनों पक्षों ने उच्च शिक्षा, नवाचार, अनुसंधान और तकनीकी विकास के क्षेत्र में आपसी सहभागिता को सुदृढ़ करने पर सहमति जताई।
विशेष रूप से छात्रों और प्राध्यापकों के आदान-प्रदान, संयुक्त शोध परियोजनाओं, विभिन्न विषयों पर कार्यशालाओं एवं सम्मेलन आयोजित करने पर भी गंभीर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, शैक्षणिक गुणवत्ता को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुँचाने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा हुई।
बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा, ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए स्वयं को तैयार कर सकें।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने दोनों देशों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
“यह साझेदारी हमारे विद्यार्थियों के लिए असीम संभावनाओं के द्वार खोलेगी।”