“महाप्रभु की धरती को दी प्राथमिकता, ट्रंप का न्योता ठुकराया: पीएम मोदी”

Spread the News

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार के पहले कार्यकाल की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भावनात्मक और राजनीतिक रूप से अहम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें अमेरिका आने का निमंत्रण दिया था, लेकिन उन्होंने ओडिशा की महत्ता को प्राथमिकता दी और अमेरिका जाने से विनम्रतापूर्वक इनकार कर दिया।

पीएम मोदी ने बताया कि वे हाल ही में कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने गए थे, तभी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें फोन कर वॉशिंगटन आने का आग्रह किया। ट्रंप ने कहा कि “आप कनाडा आए ही हैं, तो वॉशिंगटन भी आइए, साथ भोजन करेंगे और चर्चा होगी।” इस आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया कि “मैं महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं, इसलिए मैं आपका निमंत्रण स्वीकार नहीं कर सकता।”

जनकल्याण में डबल इंजन सरकार का योगदान

पीएम मोदी ने ओडिशा में बीजेपी-बीजेडी की ‘डबल इंजन’ सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की जनता को अब योजनाओं का दोगुना लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले आयुष्मान भारत योजना का लाभ राज्य के लोगों को नहीं मिल रहा था, लेकिन अब लाखों जरूरतमंदों को इलाज की सुविधा मिल रही है। उन्होंने गुजरात के लोगों का भी जिक्र किया जो ओडिशा में रह रहे हैं और अब देश के किसी भी कोने में इलाज करवा सकते हैं।

आदिवासी सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने कभी आदिवासी समाज की चिंता नहीं की। जबकि भाजपा सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता दी है, जिससे नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति की स्थापना हो रही है।

उन्होंने कहा कि पहले किसानों और महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था, लेकिन अब चुनावी वादों को धरातल पर उतारा जा रहा है और आम लोगों को लाभ मिल रहा है।

कांग्रेस के विकास मॉडल पर सवाल

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आजादी के बाद दशकों तक देश ने ऐसा शासन देखा जिसमें न सुशासन था, न पारदर्शिता। “विकास योजनाओं को लटकाने, भटकाने और अटकाने की नीति कांग्रेस की पहचान बन गई थी। भ्रष्टाचार ही उनकी कार्यप्रणाली का हिस्सा था।” इसके विपरीत भाजपा की सरकारें पारदर्शिता और समर्पण के साथ काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में कई राज्यों में पहली बार भाजपा की सरकार बनी है और इन राज्यों में न सिर्फ सरकार बदली है, बल्कि एक सामाजिक और आर्थिक बदलाव की नई धारा भी शुरू हुई है।