ईरान ने भारतीय छात्रों की वापसी को दी अनुमति, युद्ध के बीच खोला एयरस्पेस

Spread the News

पहली फ्लाइट कज रात दिल्ली में उतरी, दो और उड़ानें आज 

नई दिल्ली/तेहरान: ईरान और इज़रायल के बीच जारी तनाव के माहौल में फंसे भारतीय छात्रों के लिए राहत भरी खबर आई है। ईरान ने भारत सरकार के विशेष अनुरोध पर इंसानियत और मित्रता का परिचय देते हुए अस्थायी रूप से अपना हवाई क्षेत्र खोलने का निर्णय लिया है, जिससे करीब 1000 भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी का रास्ता साफ हो गया है।

भारतीय दूतावास के प्रयासों और विदेश मंत्रालय के समन्वय से यह सहमति बनी है। इसके तहत छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट कल रात 11 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। शेष छात्रों को लाने के लिए आज शनिवार को दो अतिरिक्त उड़ानों का संचालन किया जाएगा। एक सुबह और दूसरी शाम के वक्त दिल्ली में लैंड करेगी।

ईरान के इस निर्णय को भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक सफलता माना जा रहा है, क्योंकि क्षेत्रीय संघर्ष के कारण ईरानी एयरस्पेस में आमतौर पर सख्त पाबंदियां रहती हैं। लेकिन हालात की गंभीरता और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ईरान ने यह विशेष छूट दी है।

विदेश मंत्रालय ने सभी छात्रों और उनके परिवारों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैं।