भारत बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड की धरती पर यशस्वी जायसवाल का धमाका, पहले ही दौरे पर जड़ा शानदार शतक

Spread the News

इंग्लैंड: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लोड्स टेस्ट में जोरदार शतक लगाकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है। पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला खेल रहे 23 वर्षीय जायसवाल ने विदेशी सरजमीं पर अपने बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए मात्र 144 गेंदों में शतक पूरा किया। उनकी इस पारी ने यह साबित कर दिया है कि वह भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे हैं।

तेजतर्रार अंदाज में जड़ा शतक

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने 144 गेंदों में शतक बनाते हुए 16 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनका स्ट्राइक रेट 66 के करीब रहा। यशस्वी इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और अब इंग्लैंड में शतक ठोक चुके हैं, जो उनकी बल्लेबाजी के विविधता और मजबूती का परिचायक है।

लोड्स में रचा नया इतिहास

यशस्वी लोड्स के मैदान पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह इस मैदान पर टेस्ट शतक बनाने वाले भारत के केवल सातवें बल्लेबाज हैं। खास बात यह है कि 2002 के बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने लोड्स में शतक जड़ा हो।

अब तक शानदार रहा टेस्ट करियर

यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए अब तक 20 टेस्ट मैचों में 37 पारियां खेलीं हैं, जिनमें उन्होंने 55.82 की औसत से 2885 रन बनाए हैं। उनके नाम 5 शतक दर्ज हैं, जिनमें से दो दोहरे शतक हैं। उनका स्ट्राइक रेट 65.79 का रहा है, जो टेस्ट प्रारूप में भी उनके आक्रामक खेल को दर्शाता है।

दूसरे सेशन में भारत का दबदबा

लोड्स टेस्ट के पहले दिन टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 91 रनों की ठोस साझेदारी के साथ शानदार शुरुआत दी। शुरुआती दो विकेट गिरने के बावजूद टीम ने वापसी की और यशस्वी ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर ली है। गिल भी अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं। दूसरे सत्र तक भारत ने 215 रन पर 2 विकेट खो दिए हैं और पूरी तरह से मैच पर पकड़ बना ली है।