पतरातु में 61 लाख रुपये के ऋण वितरण के साथ मेगा कैंप का आयोजन, 26 सखी मंडलों को मिला लाभ

Spread the News

पतरातु: ग्रामीण विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज पतरातु स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा में एक मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस विशेष शिविर में पतरातु प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 26 स्वयं सहायता समूहों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय लिंकेज के तहत कुल 61 लाख रुपये की ऋण सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रसून कुमार ने की, जिन्होंने ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में इस पहल को मील का पत्थर बताया।

श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि ऋण की सही उपयोगिता न केवल आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय स्थिरता का आधार भी तैयार करती है। उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे कि बचत खाता, व्यक्तिगत ऋण, मुद्रा ऋण, पीएमएफएमई योजना सहित अन्य सेवाओं की जानकारी भी दी।

कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर भी विशेष चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJY) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस मौके पर बैंक और JSLPS के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इनमें एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रसून कुमार, मुख्य प्रबंधक (पतरातु) श्री धीरज कुमार, लपंगा शाखा प्रबंधक श्री उपेंद्र प्रसाद, जेएसएलपीएस की जिला प्रबंधक (वित्त समावेशन) सुश्री प्रीति टोप्पो, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री पुरुषोत्तम कुमार सिंहा, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार वर्मा के साथ-साथ बैंक सखी श्रीमती दीपा वर्मा एवं बनफूल देवी शामिल थीं।

इस शिविर में विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में आई सखी मंडल की महिलाओं ने भाग लिया और ऋण वितरण के साथ-साथ योजनाओं की विस्तृत जानकारी हासिल की