मुख्यमंत्री मोहन यादव का राहुल गांधी पर तीखा हमला, बोले- इसी सोच की वजह से ‘पप्पू’ कहलाते हैं

Spread the News

भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए ‘सरेंडर’ बयान को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ा पलटवार किया है। सीएम यादव ने कहा कि राहुल गांधी की बातों और व्यवहार से बार-बार यह साबित होता है कि वे गंभीरता और परिपक्वता से कोसों दूर हैं। इसी वजह से लोग उन्हें ‘पप्पू’ कहकर पुकारते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का राजनीतिक रवैया अक्सर हल्कापन दर्शाता है। “कभी प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा, कभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि को धूमिल करना। ये सब उनके अपरिपक्व व्यवहार के उदाहरण हैं,” उन्होंने कहा।

डॉ. यादव ने राहुल गांधी को सलाह दी कि वे नेता प्रतिपक्ष जैसे गरिमामय पद की मर्यादा समझें और राष्ट्र के प्रति सम्मानपूर्ण व्यवहार करें। “जिस प्रकार से वे संवेदनशील मुद्दों पर भी मज़ाकिया और नासमझी से भरे बयान देते हैं, वह केवल उनकी छवि को ही नहीं, बल्कि देश की गरिमा को भी चोट पहुंचाता है।”

सेना के पराक्रम पर सवाल दुर्भाग्यपूर्ण – सीएम यादव

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जिस प्रकार पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, उसकी सराहना विश्व स्तर पर हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राहुल गांधी सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते हैं, तो वह केवल विपक्ष के नेता की गरिमा ही नहीं, राष्ट्रीय अस्मिता को भी ठेस पहुंचाते हैं।

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व होना चाहिए, न कि उस पर सवाल खड़े करने चाहिए। उनके इस रवैये से देश की जनता आहत है।”

‘माफी मांगें राहुल गांधी’ – सीएम की मांग

सीएम मोहन यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि राहुल गांधी को अपने बयानों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों की कोई जगह नहीं है और देश की जनता अब इस तरह के बयानों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।