देहरादून: श्री केदारनाथ धाम की ग्रीष्मकालीन यात्रा ने एक माह में ही 200 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दो मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से अब तक सात लाख से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं।
पर्यटन विभाग के अनुसार, श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे स्थानीय व्यापार, सेवाओं और प्रशासनिक सुविधाओं को बड़ा आर्थिक लाभ हुआ है। घोड़े-खच्चरों के माध्यम से 1.39 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की, जिससे लगभग 40.5 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है। वहीं, हेलीकॉप्टर सेवाओं से 33,000 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे 35 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
डंडी-कंडी सेवा से भी करीब 29 हजार श्रद्धालु पहुंचे, जिससे 1.16 करोड़ रुपए से अधिक की आय हुई। शटल टैक्सी सेवाओं से करीब सात करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इसके अतिरिक्त, होटल, टेंट और रेस्तरां से जुड़े 350 से अधिक प्रतिष्ठानों ने अब तक करीब 100 करोड़ का व्यवसाय किया है।
सरकारी गेस्टहाउसों का संचालन करने वाले जीएमवीएन को भी 3.80 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जून माह में इस कारोबार में और इजाफे की संभावना है।