पटना। बिहार सरकार ने आगामी चुनावी तैयारियों के मद्देनज़र प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 34 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में राज्य के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों (DM) सहित कई अहम पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। पटना और गया जैसे प्रमुख जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं।
इस अधिसूचना के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी त्यागराजन एस.एम. को पटना का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे। वहीं, चर्चित IAS टॉपर शुभम कुमार को गया जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। शुभम कुमार 2020 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद से लगातार चर्चा में रहे हैं। वे वर्तमान में जिला योजना पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे और यह उनकी पहली डीएम पोस्टिंग होगी।
इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा, पूर्णिया, वैशाली, और सहरसा समेत कई जिलों के प्रशासनिक प्रमुख बदले गए हैं। सरकार का यह कदम राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता, कामकाज की समीक्षा और विभिन्न जिलों में चुनाव से पूर्व निष्पक्ष व कुशल प्रशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।
मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं:
त्यागराजन एस.एम. – पटना के नए डीएम
शुभम कुमार – गया के नए डीएम
प्रणव कुमार – पूर्णिया डीएम
योगेंद्र सिंह – मुजफ्फरपुर डीएम
शिवदीप लांडे – विशेष सचिव, गृह विभाग
सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी स्थानांतरित अधिकारी तुरंत अपने-अपने कार्यस्थलों पर योगदान देंगे और निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रियाओं में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
प्रशासनिक फेरबदल का यह सिलसिला आगामी दिनों में और जारी रह सकता है क्योंकि चुनावी तैयारियों के चलते सरकार सभी स्तरों पर सक्रिय और जवाबदेह अधिकारियों की तैनाती को प्राथमिकता दे रही है।