संजय राउत के बयान से सियासी तूफान, कहा – “पहलगाम हमले के आतंकी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल”

Spread the News

नई दिल्ली: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत के हालिया बयान ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए राउत ने दावा किया कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल छह आतंकियों को अब तक गिरफ्तार न करने के पीछे राजनीतिक मंशा हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन आतंकियों के भविष्य में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

संजय राउत ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि पहलगाम हमले के जिन छह आतंकवादियों की तलाश जारी है, उन्हें इसलिए नहीं पकड़ा जा रहा क्योंकि संभवतः भविष्य में यह घोषणा की जा सकती है कि वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं।”

उन्होंने केंद्र सरकार पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप भी लगाया। राउत का कहना है कि इस अभियान के बाद सरकार ने कई बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों को उन देशों की यात्रा पर भेजा है, जिनका भारत-पाकिस्तान विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया, “लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन जैसे देशों का इस विषय से क्या संबंध है? वहां प्रतिनिधिमंडल भेजने के पीछे असली मकसद क्या है?”

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने पहले लोगों से उनका धर्म पूछा और फिर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।

इस हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।

संजय राउत के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। भाजपा नेताओं ने उनके बयान को गैर-जिम्मेदाराना और शहीदों का अपमान बताया है।