राधा गोविंद विश्वविद्यालय में नशामुक्ति को लेकर विशेष प्रशिक्षण सत्र संपन्न

Spread the News

रामगढ़, 31 मई 2025 (शनिवार): राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर में आज नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार एवं अन्य शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को नशे की लत के दुष्परिणामों एवं उससे छुटकारा पाने के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं प्रशिक्षक डॉ. प्रेम प्रकाश ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नशा त्यागना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा केवल व्यक्तिगत जीवन को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार को प्रभावित करता है।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना सकता है, अतः सभी को नशा त्यागने की दिशा में कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि नशा व्यक्ति के मानसिक संतुलन को बिगाड़ देता है, जिससे उसका सामाजिक और पारिवारिक जीवन प्रभावित होता है। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेने की अपील की।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूनम कुमारी ने किया। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।