भारत ने दोहराई शांति की प्रतिबद्धता, शशि थरूर बोले-उकसावे पर सख्त जवाब तय

Spread the News

गुयाना में कूटनीतिक दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि भारत शांति में विश्वास करता है, लेकिन किसी भी तरह की उकसावे की स्थिति में कड़ा प्रतिकार करेगा। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थरूर ने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारत द्वारा किए गए हमले जवाबी कार्रवाई थे, न कि किसी युद्ध की शुरुआत।

ऑपरेशन सिंदूर था पहलगाम हमले का करारा जवाब

थरूर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह कार्रवाई पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए की गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन सिर्फ पहलगाम में हुए आतंकी हमले का प्रतिशोध था और इसका उद्देश्य किसी लंबे संघर्ष की शुरुआत नहीं थी। थरूर ने कहा, “हमने कोई युद्ध नहीं छेड़ा, बल्कि हर कदम पाकिस्तान की कार्रवाई के जवाब में ही उठाया गया।”

भारत युद्ध नहीं चाहता: थरूर

शशि थरूर ने कहा कि भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह संदेश लगातार दोहराया है कि वह संघर्ष नहीं, शांति चाहती है। उन्होंने बताया कि कई देशों द्वारा चिंता जताने पर भारत ने स्पष्ट किया कि उसकी सैन्य रणनीति आक्रामकता नहीं, बल्कि आत्मरक्षा और जवाबदेही पर आधारित है।

तनाव घटाने को पाकिस्तान ने की पहल

थरूर ने यह भी बताया कि 10 मई को पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य अधिकारियों से संपर्क साधा और तनाव कम करने के लिए बैकचैनल बातचीत की शुरुआत की। उन्होंने इसे संघर्ष विराम की दिशा में एक अहम पहल बताया।

शांति मजबूत इच्छा, डर नहीं: थरूर

थरूर ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेताते हुए कहा, “भारत शांति बनाए रखना चाहता है, लेकिन यह किसी डर का परिणाम नहीं है। अगर पाकिस्तान ने दोबारा कोई उकसावे की कोशिश की, तो भारत पूरी ताकत से जवाब देने के लिए तैयार है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत डरता नहीं, लेकिन मजबूती से शांति में विश्वास रखता है।