दिल्ली में तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, 100 से अधिक उड़ानें बाधित

Spread the News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार रात मौसम ने अचानक रुख बदला, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी रेड अलर्ट के कुछ घंटों बाद ही देर रात करीब 1 बजे तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और मूसलाधार बारिश हुई। इससे जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं कई क्षेत्रों में जलभराव और पेड़ों के गिरने की घटनाओं ने परेशानियां भी बढ़ा दीं।

मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं (60-80 किमी प्रति घंटे), भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी थी। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र को विशेष रूप से रेड अलर्ट पर रखा गया था, जिसका असर रात में साफ देखने को मिला।

जलभराव और ट्रैफिक जाम से बढ़ी मुश्किलें

बारिश के चलते राजधानी के कई प्रमुख इलाकों जैसे मिंटो रोड, हुमायूं रोड और शास्त्री भवन में जलभराव हो गया। मिंटो ब्रिज के पास एक कार पानी में डूबी मिली। भारी बारिश के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी रही, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हवाई सेवाएं भी प्रभावित, एयरलाइंस की एडवाइजरी जारी

तेज तूफान और बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। कई उड़ानों को रद्द या डायवर्ट किया गया, वहीं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने एडवाइजरी जारी कर सफर से पहले जानकारी लेने की अपील की है।