कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 27 मई को प्रस्तावित बिहार दौरा अब जून महीने में किया जाएगा। पहले वे नालंदा के राजगीर में आयोजित “संविधान सुरक्षा सम्मेलन” में भाग लेने वाले थे, जहां उन्हें पिछड़े वर्ग के छात्रों को संबोधित करना था। लेकिन अब यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, राजगीर में सम्मेलन के आयोजन के लिए उपयुक्त हॉल उपलब्ध नहीं हो सका, जिससे कार्यक्रम को फिलहाल जून के लिए टाल दिया गया है। आयोजन समिति के सदस्य मंजीत आनंद साहू ने बताया कि मई माह में राजगीर के सभी प्रमुख कन्वेंशन हॉल पहले से बुक हैं। अब आयोजन के लिए पहले हॉल की बुकिंग सुनिश्चित की जाएगी, उसके बाद नई तिथि की घोषणा होगी।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी जून के दूसरे सप्ताह में बिहार आ सकते हैं, हालांकि अभी अंतिम तिथि तय नहीं हुई है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, जल्द ही कार्यक्रम की नई तारीख औपचारिक रूप से घोषित की जाएगी।
गौरतलब है कि आने वाले महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इसी सिलसिले में राहुल गांधी का यह संभावित पांचवां दौरा होगा। इससे पहले वे 15 मई को पटना और दरभंगा आए थे, जहां उन्होंने दलित छात्रों के साथ संवाद किया था। पटना में उन्होंने समाजसेवियों और पार्टी नेताओं के साथ ‘फुले’ फिल्म भी देखी थी, हालांकि वहां कुछ दर्शकों के प्रवेश को लेकर हंगामा भी हुआ था।