रांची: राज्य की होनहार स्क्वैश खिलाड़ी आध्या बुधिया को 32वीं एशियन जूनियर ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप-2025 में भारत की ओर से खेलने का अवसर मिला है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 1 से 5 जुलाई के बीच दक्षिण कोरिया में आयोजित की जाएगी, जिसमें आध्या अंडर-15 बालिका वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
चेन्नई में 15 से 19 मई तक आयोजित चयन ट्रायल्स में देशभर की शीर्ष नौ खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था। इस ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आध्या ने पहला स्थान प्राप्त किया और भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की।
आध्या पिछले आठ वर्षों से स्क्वैश खेल रही हैं और अब तक कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीत चुकी हैं। वे नामकुम स्थित बिशप वेस्टकोर्ट गर्ल्स स्कूल की छात्रा हैं और क्रॉस कोर्ट में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
वहीं, एशियन अंडर-15 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता कनिष्का कुमारी गोराई को सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने सम्मानित किया। सोमवार को आयोजित समारोह में कनिष्का को शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी गई।
सीएमडी ने उनके कोच, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित ब्रज भूषण मोहंती को भी सम्मानित करते हुए कहा कि कनिष्का की लगन और जज्बा युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि झारखंड के खिलाड़ी निरंतर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।