रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Spread the love

रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सोमवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान कॉलेज की द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा मेहर खान के रूप में हुई है, जो जमशेदपुर की रहने वाली थी।

जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना सबसे पहले कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन को दी। इसके बाद प्रबंधन द्वारा छात्रा को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।

कॉलेज परिसर में इस हृदयविदारक घटना के बाद शोक की लहर है। छात्रा की असामयिक मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।