भारत में पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क पर करारी चोट, ज्योति समेत अब तक 12 गिरफ्तार

Spread the News

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की थी। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकारें असामाजिक और देशविरोधी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सतर्कता से कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। हरियाणा के नूंह जिले की पुलिस ने पाक खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और युवक को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा से एक और गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नूंह जिले के कंगरका गांव निवासी तारिफ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, तारिफ पर पाकिस्तान के लिए संवेदनशील सूचनाएं साझा करने का आरोप है। नूंह पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पाक हाई कमीशन के दो कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया है।

पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां

इससे पहले नूंह के ही राजाका गांव से अरमान नामक युवक को पकड़ा गया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अरमान दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के एक कर्मचारी के संपर्क में था और वह भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान तक पहुंचा रहा था। अरमान की गिरफ्तारी के समय उसके मोबाइल से पाकिस्तानी नंबरों पर भेजी गईं फोटो और वीडियो भी बरामद हुए थे। अदालत ने उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

अब तक जासूसी के आरोप में ये 12 गिरफ्तार

सरकारी एजेंसियों और पुलिस की सतर्कता से अब तक विभिन्न राज्यों से कुल 12 लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची इस प्रकार है:

1. गजाला – पंजाब

2. करणबीर सिंह – गुरदासपुर, पंजाब

3. तारिफ – नूंह, हरियाणा

4. देवेंद्र सिंह ढिल्लों – कैथल, हरियाणा

5. मोहम्मद मुर्तजा अली – जालंधर, पंजाब

6. यासीन मोहम्मद – पंजाब

7. सुखप्रीत सिंह – गुरदासपुर, पंजाब

8. शहजाद – मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश

9. नोमान इलाही – कैराना, उत्तर प्रदेश

10. ज्योति मल्होत्रा – हरियाणा

11. अरमान – नूंह, हरियाणा

जांच एजेंसियों की पैनी नजर

देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुफिया एजेंसियां अब सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर बनाए हुए हैं। हर गतिविधि पर बारीकी से निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी राष्ट्रविरोधी तत्व देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान न पहुंचा सके।