भारत-नेपाल सीमा पर तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार, SSB ने संदिग्ध स्थिति में कसा शिकंजा

Spread the love

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनज़र बिहार स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान प्रत्येक आवागमन की कड़ी जांच कर रहे हैं, जिसके फलस्वरूप अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसने वाले विदेशी नागरिक लगातार पकड़े जा रहे हैं।

इसी क्रम में मधुबनी जिले के लदनियां क्षेत्र से ताज़ा घटना सामने आई है। चोर बाजार के निकट नो-मैन्स-लैंड में पीलर संख्या 254 के पास गश्त के दौरान SSB जवानों ने एक चीनी नागरिक और दो नेपाली युवकों को संदिग्ध हालात में दबोच लिया। तीनों को तुरंत स्थानीय लदनियां थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान

यू सी सू – चीनी नागरिक

संजीव दास – नेपाली नागरिक

(साथी) – नेपाली नागरिक

नेपाल की ओर से APF के DSP शंकर तिवारी अपनी टीम के साथ लदनियां थाना पहुँचे, जबकि पिपराही SSB-कमान्डर दामोदर प्रसाद, लदनियां BOP-इंचार्ज विक्रांत कुमार एवं अनिमेष आदित्य ने भी दस्तावेज़ी प्रक्रिया पूरी कर संयुक्त पूछताछ की। जयनगर DSP विप्लव कुमार की मौजूदगी में SSB एवं खुफिया विभाग ने विस्तृत पूछताछ की।

चीनी युवक के नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश की खबर फैलते ही इलाके में तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गई हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।