पाकिस्तान की गुहार पर सीपी सिंह का बयान: भीख मांगना पाकिस्तान का काम, सिंधु जल संधि पर नहीं होगा कोई समझौता

Spread the News

रांची। भाजपा विधायक सीपी सिंह ने गुरुवार को सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान द्वारा भारत से की जा रही अपील पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भीख मांगना पाकिस्तान का काम है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब कोई नरमी नहीं दिखाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार भारत के समक्ष निवेदन करता है, लेकिन अब वह समय गया जब भारत सहानुभूति दिखाता था।

सीपी सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई कठोर और ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। इनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला भी शामिल है। इसके अतिरिक्त भारत ने कई अन्य प्रतिबंधात्मक कदम भी उठाए हैं, जिनमें एयरबेस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण शामिल है।

भाजपा विधायक ने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वह एक गैर-जिम्मेदार और कायर राष्ट्र है, जो बार-बार अपनी गलतियों से सीखने के बजाय भारत के खिलाफ गतिविधियों में संलग्न रहता है। उन्होंने कहा कि हाल में भारत द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया, लेकिन हर बार की तरह वह फिर से भारत से राहत की मांग करने लगा है।

सीपी सिंह ने स्पष्ट किया कि अब भारत की नीति सख्त है और प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में कोई रियायत नहीं बरतेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान का भी हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।” सिंह ने कहा कि “टेरर और टॉक” एक साथ संभव नहीं हैं, इसलिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश देना आवश्यक है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि सिंधु जल संधि भविष्य में भी निलंबित रहेगी और भारत राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए आगे की नीति तय करेगा।