सी.एन. कॉलेज की शासी निकाय की बैठक सम्पन्न, कॉलेज विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर लिए गए अहम निर्णय

Spread the News

सांसद मनीष जायसवाल बने अध्यक्ष, राजू चतुर्वेदी निर्वाचित हुए सचिव

रामगढ़, 10 मई: रामनगर, मरार स्थित छोटानागपुर महाविद्यालय (सी.एन. कॉलेज), रामगढ़ में शुक्रवार को शासी निकाय की बैठक का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय मनीष जायसवाल ने की। इस अवसर पर कॉलेज की स्थायी शासी निकाय का गठन किया गया।

नई शासी निकाय में सांसद मनीष जायसवाल को अध्यक्ष तथा भाजपा नेता राजू चतुर्वेदी को सचिव के रूप में चुना गया। वहीं, को-ऑपटेड सदस्य के रूप में शिक्षाविद् डॉ. सुरेश प्रसाद पाल को मनोनीत किया गया।

इसके अतिरिक्त, नवनिर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. खिरोधर साहु (विभागाध्यक्ष, वाणिज्य) एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. के.के. गुप्ता (स्नातकोत्तर, हिंदी विभाग) को पहली बैठक में पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया।

बैठक के दौरान कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने, आधारभूत संरचनाओं के विकास, एवं छात्रहित में नवाचारों को लागू करने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इससे पूर्व सांसद मनीष जायसवाल ने महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कर विभिन्न शैक्षणिक और भौतिक सुविधाओं का अवलोकन किया।

इस दौरान कॉलेज प्रबंधन एवं शासी निकाय के सदस्यों के साथ भाजपा नेता राजू चतुर्वेदी, रंजन सिंह फौजी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।