भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिका की चिंता: परमाणु युद्ध की आशंका पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बड़ा बयान

Spread the love

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने दुनिया भर की चिंताओं को बढ़ा दिया है। गुरुवार और शुक्रवार की रात सीमा पर दोनों देशों के बीच भारी गोलीबारी और मिसाइल हमले हुए। पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को भारतीय सेना ने सतर्कता से नाकाम कर दिया। इसी बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने परमाणु युद्ध की आशंका जताई है।

‘भगवान न करे कि यह परमाणु युद्ध बने’- जेडी वेंस

फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में वेंस ने कहा, “हमारी उम्मीद है कि यह संघर्ष एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या, भगवान न करे, परमाणु युद्ध में न बदले।” उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अमेरिका इस युद्ध में सैन्य रूप से शामिल नहीं होगा। वेंस ने कहा, “हम जो कर सकते हैं, वह यह है कि दोनों पक्षों को शांत रहने के लिए प्रोत्साहित करें, लेकिन यह संघर्ष हमारे नियंत्रण में नहीं है, और अमेरिका इसमें प्रत्यक्ष रूप से हस्तक्षेप नहीं करेगा।”

भारत से हथियार डालने को नहीं कह सकते — अमेरिका

जेडी वेंस ने कहा, “अमेरिका भारत या पाकिस्तान में से किसी से भी हथियार डालने के लिए नहीं कह सकता। हम केवल कूटनीतिक चैनलों के ज़रिए तनाव को कम करने का प्रयास कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे स्थिति को संभालें और इसे किसी भी तरह के परमाणु संघर्ष में न बदलने दें।

भारत-अमेरिका के बीच कूटनीतिक बातचीत

तनावपूर्ण हालात के बीच भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि रुबियो ने तनाव कम करने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया और भारत-पाकिस्तान के बीच संवाद को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया।

वर्तमान हालात गंभीर हैं, लेकिन दोनों देशों की परिपक्वता और वैश्विक दबाव से उम्मीद की जा रही है कि यह टकराव एक बड़े युद्ध का रूप नहीं लेगा। अमेरिका जैसे शक्तिशाली देशों की भूमिका इस समय कूटनीतिक संतुलन बनाए रखने में अहम हो सकती है।