नई दिल्ली, 7 मई 2025: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी।
भारतीय सेना द्वारा की गई इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान या पीओके के किसी भी नागरिक या सैन्य ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचा है। ऑपरेशन की योजना और क्रियान्वयन में बेहद सटीकता और संयम बरता गया। सेना के प्रवक्ता के अनुसार, यह हमला नपे-तुले, लक्षित और पूरी तरह गैर-उकसावे वाले तरीके से किया गया।
विदेश मंत्री का सख्त संदेश
हमले के कुछ समय बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक कड़ा और स्पष्ट संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “विश्व को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए।” इस एक पंक्ति ने भारत की नीति और वैश्विक समुदाय से अपेक्षा दोनों को दृढ़ता से प्रस्तुत कर दिया।
प्रधानमंत्री ने रखी पैनी नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे अभियान पर बारीकी से नजर रखी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों तथा सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में रहे। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी पूरी रात ऑपरेशन की प्रगति पर अपडेट लेते रहे, जिससे मिशन के हर चरण की निगरानी सुनिश्चित हो सके।
सेना की ब्रीफिंग का इंतजार
भारतीय सेना सुबह 10 बजे इस ऑपरेशन पर विस्तृत प्रेस ब्रीफिंग करेगी, जिसमें तकनीकी विवरण, लक्ष्यों की पहचान और मिशन की रणनीति पर रोशनी डाली जाएगी। यह पहली बार है जब भारत ने इस तरह की कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे नाम से सार्वजनिक किया है, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि भारत अब आतंक के हर हमले का माकूल जवाब देगा।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नई आतंकवाद नीति का प्रतीक है। यह संदेश न केवल पाकिस्तान को, बल्कि वैश्विक समुदाय को भी दिया गया है कि भारत अब हर आतंकी हमले का जवाब सटीक और निर्णायक रूप में देगा।