तनाव के बीच पाकिस्तान बॉर्डर पर कल भारत करेगा युद्धाभ्यास ! केंद्र ने जारी किया नोटम

Spread the love

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच, भारत 7 और 8 मई को पाकिस्तान सीमा के पास एक बड़ा हवाई अभ्यास करने जा रहा है। इस संबंध में भारतीय वायु सेना ने NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है, जो विमान पायलटों को एक विशेष सूचना देता है। यह हवाई अभ्यास वायुसेना की नियमित तैयारियों का हिस्सा है, जो राजस्थान के विभिन्न स्थानों जैसलमेर, पोखरण, जोधपुर और बीकानेर में होगा। इसमें फाइटर जेट्स जैसे राफाल, सुखोई-30 और मिराज के अलावा सर्विलांस एयरक्राफ्ट भी शामिल होंगे।

यह अभ्यास 7 मई को दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और 8 मई को रात 9:30 बजे तक चलेगा। इस दौरान, संबंधित क्षेत्र का हवाई क्षेत्र सीमित रहेगा, जिसका मतलब है कि इस समय विमानों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

भारत की सैन्य तैयारी को दर्शाने वाला यह अभ्यास हाल की सीमा घटनाओं के बीच, जंग जैसे हालात में तत्पर रहने के संकेत के तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने इस अभ्यास को हाल की घटनाओं से सीधे तौर पर जोड़ने से मना किया है, लेकिन यह भारत की सैन्य सतर्कता का प्रतीक है।

इस अभ्यास के साथ ही, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है, जो 250 से अधिक जिलों में आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य देश को आपातकालीन खतरों से निपटने के लिए तैयार करना है।