‘भारत के हक का पानी, भारत के ही काम आएगा’: एबीपी समिट में बोले पीएम मोदी

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एबीपी न्यूज के विशेष कार्यक्रम India at 2047 समिट में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब भारत का पानी केवल भारत के हित में ही इस्तेमाल होगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा,

”आजकल मीडिया में पानी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था, लेकिन अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा, भारत में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा।”

चिनाब नदी पर बांधों से रोका गया पानी

भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में सिंधु जल संधि हुई थी, जिसके तहत चिनाब, झेलम और सिंधु जैसी नदियों का अधिकतर पानी पाकिस्तान को मिलता रहा। लेकिन अब भारत ने बगलिहार और सलाल जैसे बांधों के ज़रिए चिनाब नदी का पानी रोक लिया है। ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में चिनाब नदी का जल स्तर तेजी से घट रहा है, जिससे कई नहर परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं।

भारत के सख्त फैसलों से बैकफुट पर पाकिस्तान

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई कड़े कदम उठाए हैं, हालांकि अभी तक युद्ध का रास्ता नहीं अपनाया है। इसके बावजूद पाकिस्तान दबाव में है। वह तुर्किए समेत कई देशों से बातचीत कर मदद मांग रहा है। भारतीय नौसेना ने हाल ही में युद्ध अभ्यास भी किया है और 7 मई को युद्ध की मॉक ड्रिल आयोजित होने जा रही है, जिससे पाकिस्तान की चिंता और बढ़ गई है।