नई दिल्ली / जबलपुर: शनिवार रात एक चौंकाने वाली घटना में केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव गोंडवाना एक्सप्रेस से सफर के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। वह दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुए थे और जबलपुर की ओर रवाना हुए थे। आखिरी बार उन्हें हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर देखा गया था, लेकिन जब ट्रेन दमोह स्टेशन पहुंची, तो वह अपनी बर्थ पर मौजूद नहीं थे।
रेलवे अधिकारियों और रेल पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली, तो हड़कंप मच गया। रातभर पूरे रेलवे ट्रैक और ट्रेनों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब तीन घंटे की तलाशी के बाद राहत की खबर तब मिली जब मंत्री जुएल उरांव सिरोहा स्टेशन पर 162 किलोमीटर दूर जबलपुर संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के बी-3 कोच की 57 नंबर बर्थ पर घायल अवस्था में मिले।
सूत्रों के अनुसार, दमोह स्टेशन पर सुबह करीब 3:45 बजे मंत्री जी ट्रेन से नीचे उतरे थे। इसी दौरान उनका ब्लड शुगर लेवल गिर गया, जिससे उन्हें चक्कर आ गया और ट्रेन चल पड़ी। दोबारा चढ़ने की कोशिश में वह प्लेटफॉर्म पर गिर गए और ट्रेन छूट गई। बाद में पीछे से आ रही संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन पहुंची, जिसपर वह चढ़े और सिरोहा तक पहुंचे।
डॉक्टरों की प्राथमिक जांच में उनके हाथ और पैर में चोट के निशान पाए गए हैं, हालांकि उनकी हालत अब स्थिर है। इस घटना के बाद रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।