खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का भव्य उद्घाटन, पीएम मोदी ने की वैभव सूर्यवंशी की सराहना

Spread the News

पटना, भारतीय युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किए गए खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सातवें संस्करण का भव्य उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय खेल मंत्री हसमुख मांडविया, और राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं, भोजपुरी में किया संबोधन

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा, “मैं सभी युवाओं को शुभकामनाएं देता हूं कि वे इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करें।” उन्होंने अपने भाषण में भोजपुरी का भी प्रयोग किया, जिससे सभा में उत्साह का माहौल बना।

प्रधानमंत्री ने बिहार में खेल की बढ़ती संभावनाओं की प्रशंसा की और विशेष रूप से आईपीएल में शानदार शतक लगाने वाले समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता कड़ी मेहनत का प्रतीक है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को वैसी ही लगन और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

बिहार के 5 शहरों में होगा आयोजन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 मई से 15 मई तक बिहार और दिल्ली में किया जा रहा है। बिहार के पांच प्रमुख शहर – पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय – इस आयोजन के केंद्र होंगे, जहां हॉकी, तीरंदाजी, कबड्डी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं शूटिंग, जिम्नास्टिक और ट्रैक साइक्लिंग की प्रतिस्पर्धाएं दिल्ली में आयोजित की जाएंगी।

10,000 से अधिक खिलाड़ी और 28 खेल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में देशभर से 10,000 से अधिक युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कुल 28 खेल आयोजित किए जाएंगे, जिनमें ओलंपिक खेलों के साथ-साथ भारत के पारंपरिक खेल जैसे मलखंब, योगासन और खो-खो भी शामिल हैं। यह प्रतियोगिता राज्यवार होती है और सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला राज्य चैंपियन घोषित किया जाता है। पिछली बार महाराष्ट्र ने 57 गोल्ड, 48 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल के साथ लगातार चौथी बार खिताब जीता था।