नई दिल्ली, आईपीएल 2025 के एक जबरदस्त मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी गेंद पर 2 रन से हराकर रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचा दिया। एक समय जीत की ओर बढ़ रही सीएसके को यश दयाल की सधी हुई गेंदबाज़ी ने झटका दे दिया और मैच RCB की झोली में डाल दिया।
214 रन के लक्ष्य से 2 रन दूर रह गई CSK
मैच में सीएसके को जीत के लिए 214 रन का विशाल लक्ष्य मिला था। ओपनिंग जोड़ी जल्दी पवेलियन लौट गई, लेकिन तीसरे विकेट के लिए आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा ने दमदार साझेदारी करते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया था। आयुष ने 48 गेंदों पर 94 रन ठोक दिए जिसमें 5 छक्के और 9 चौके शामिल थे। वह अपने शतक से चूक गए लेकिन जब तक वे आउट हुए, सीएसके जीत के करीब थी। वहीं जडेजा ने 45 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए। इन दोनों की 114 रन की साझेदारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
आखिरी ओवर में बदली बाज़ी
सीएसके को अंतिम ओवर में 15 रन चाहिए थे। क्रीज पर मौजूद थे माही यानी एम.एस. धोनी और फॉर्म में चल रहे जडेजा। उम्मीद थी कि मैच चेन्नई की झोली में जाएगा, लेकिन यश दयाल ने बेहद सटीक गेंदबाज़ी करते हुए धोनी को आउट किया और अंतिम गेंद पर 4 रन से पहले ही चेन्नई को रोक दिया। सिर्फ एक रन बन सका और मुकाबला RCB ने 2 रन से अपने नाम कर लिया।
RCB की पारी में शेफर्ड का तूफान
इससे पहले आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 213 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंदों में 62 रन (5 चौके, 5 छक्के) और जैकब बेथेल ने 55 रन बनाए। लेकिन असली आतिशबाज़ी रोमारियो शेफर्ड ने दिखाई। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन ठोक दिए, जिसने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
लुंगी एंगिडी की धारदार गेंदबाज़ी
RCB के लिए गेंदबाज़ी में सबसे ज्यादा प्रभावी रहे लुंगी एंगिडी, जिन्होंने 3 अहम विकेट झटके। वहीं यश दयाल का आखिरी ओवर मैच का निर्णायक क्षण बना।
इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ की दौड़ में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, वहीं सीएसके को अब हर मैच में जीत की ज़रूरत होगी। आयुष म्हात्रे और जडेजा की दिलेरी भरी पारियां इस हार के बावजूद लंबे समय तक याद की जाएंगी।