गुजरात टाइटंस ने 38 रनों से सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, शुभमन गिल की टीम पहुंची टॉप-2 में

Spread the News

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराकर आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त छलांग लगाई। इस जीत के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम 14 अंकों के साथ टॉप-2 में पहुंच गई है। वहीं, इस हार से पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।

224 रन का विशाल लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 224 रन बनाए। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 23 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 48 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

जोस बटलर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे। वॉशिंगटन सुंदर (21), राहुल तेवतिया (6) और शाहरुख खान (नाबाद 6 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया।

SRH की जवाबी पारी रही फीकी

225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही। ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। हेड ने 20 (16) रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा 13 (17) रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद हैदराबाद की बल्लेबाजी क्रम में लड़खड़ाहट आ गई। हेनरिक क्लासेन ने 23 (18) और अनिकेत वर्मा ने 3 (7) रन बनाए। कामिंदु मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। अंत में पैट कमिंस ने 19 (10) और नितीश कुमार रेड्डी ने 21 (10) रन बनाकर कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी और मैच 38 रनों से हार गई।

गुजरात के गेंदबाजों का जलवा

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की। जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान गिल की रणनीति के तहत गेंदबाजी कर रहे जीशान अंसारी और पैट कमिंस को 1-1 सफलता मिली। पूरी टीम ने संयम और अनुशासन के साथ गेंदबाजी करते हुए जीत की नींव रखी।

इस जीत से गुजरात टाइटंस ने न केवल प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत की, बल्कि बाकी टीमों के लिए भी चेतावनी का संदेश दे दिया है।