गुजरात के ‘मिनी बांग्लादेश’ पर बुलडोजर स्ट्राइक: 800 से अधिक लोगों को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

अहमदाबाद, गुजरात – अहमदाबाद में चंदोला झील के पास स्थित बांग्लादेशी बस्ती पर प्रशासन ने कड़ा एक्शन लेते हुए ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत बड़े पैमाने पर डिमोलिशन ड्राइव चलाया। इस कार्रवाई में अवैध रूप से रह रहे 800 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 143 की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में की गई है।

इससे पहले, अहमदाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने चंदोला झील क्षेत्र में गैरकानूनी रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान की थी। इसके बाद गुजरात सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने अवैध झोपड़ियों को गिराने की प्रक्रिया शुरू की। यह अभियान राज्य के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा डिमोलिशन ड्राइव माना जा रहा है।

कार्रवाई से पहले प्रशासन ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काट दी थी। मौके पर 2000 से अधिक पुलिसकर्मी, 50 जेसीबी मशीनें और 30 एमएमसी डंपर तैनात किए गए थे। अभियान के दौरान इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने बताया कि चंदोला झील के आस-पास बड़ी संख्या में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी पाई गई थी। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने पहले चरण में बस्तियों को ध्वस्त कर दिया है।

इस डिमोलिशन ड्राइव को लेकर विभिन्न हलकों में इसे ‘मिनी बांग्लादेश पर बुलडोजर स्ट्राइक’ कहा जा रहा है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि भविष्य में भी ऐसे अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा।