हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल निवासी भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि परिवार के जिस सदस्य को माता-पिता चुनेंगे, उसे सरकार की नीति के तहत नौकरी प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 26 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री सैनी ने इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि सरकार शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला सिरसा के लिए लगभग 61 करोड़ 33 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की भी सौगात दी। उन्होंने नवनिर्मित लोक निर्माण विभाग (PWD) विश्राम गृह सहित चार अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के दो प्रोजेक्ट, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का एक प्रोजेक्ट और लोक निर्माण विभाग की एक परियोजना का लोकार्पण किया। इसमें कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 994.54 लाख रुपये की लागत से गुढ़ा डिस्ट्रीब्यूटरी के जीर्णोद्धार और डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 609 लाख रुपये की लागत से डबवाली डिस्ट्रीब्यूटरी के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन शामिल है।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में 2051.13 लाख रुपये की लागत से बने नए शिक्षण ब्लॉक नंबर 5 और 2478.22 लाख रुपये की लागत से निर्मित आधुनिक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस भवन का भी उद्घाटन किया।