झारखंड से अपहरण हुए युवक के लिए जमुई पुलिस की तत्परता से बड़ी सफलता, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Spread the love

जमुई पुलिस की तत्परता से बड़ी सफलता, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

जमुई,जमुई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड के दुमका जिले से अपहृत गौतम कुमार उर्फ पप्पू को बिहार के जमुई जिले में सकुशल बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कदमों का परिणाम है।

जानकारी के अनुसार, दुमका जिले के सलजोरा बंदरी गांव से गौतम कुमार का कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। बालक की बरामदगी के लिए दुमका पुलिस ने जमुई एसपी मदन आनंद से संपर्क साधा। सूचना मिलते ही जमुई एसपी ने तत्परता दिखाते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।

गुप्त सूचना के आधार पर जमुई पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र के सुगुआ महुआ गांव के समीप जंगली इलाके में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अपहृत बालक गौतम कुमार को घायल अवस्था में बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने मौके से तीन अपहरणकर्ताओं—प्रताप कुमार दास, सुबोध कुमार यादव और विकास कुमार यादव को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी बरहट प्रखंड, जमुई जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं, तीन से चार अपराधी जंगली इलाके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस का सघन छापेमारी अभियान जारी है।

प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि जमुई पुलिस ने बेहद कम समय में यह उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। घायल बालक का इलाज फिलहाल जमुई अस्पताल में कराया जा रहा है। कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही उसे दुमका पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

छापेमारी अभियान में एसडीपीओ सतीश सुमन, बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव, टेक्निकल सेल के जवानों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। शेष फरार अपहरणकर्ताओं की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।