झारखंड एटीएस ने चार संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

Spread the love

झारखंड एटीएस ने एक महिला सहित चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े बताए जा रहे हैं। एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि हिज्ब-उत-तहरीर, एक्यूआईएस (अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट), आईएसआईएस और अन्य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कुछ लोग राज्य के युवाओं को अपने नेटवर्क में जोड़ने और सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से गुमराह कर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि ये संदिग्ध धनबाद जिले में अवैध हथियारों के व्यापार और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे। इस सूचना के बाद धनबाद जिले के संदिग्ध इलाकों में तलाशी और छापेमारी के लिए कई टीमें गठित की गईं।

छापेमारी के दौरान एटीएस ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र निवासी गुलफाम हसन (21), भूली थाना क्षेत्र निवासी आयान जावेद (21), भूली क्षेत्र की निवासी शबनम परवीन (20) और बैंक मोड़ थाना क्षेत्र निवासी मो. शहजाद आलम (20) को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। साथ ही, प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज और किताबें भी जब्त की गईं।

एटीएस ने इस मामले में रांची में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष अक्टूबर में हिज्ब-उत-तहरीर को यूएपीए के तहत प्रतिबंधित घोषित किया था। इसके बाद देश में इस संगठन के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।