विधायक अमीनुल इस्लाम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहलगाम हमले को बताया साजिश

Spread the love

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। आम जनता के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी। वहीं, असम के एक विधायक के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।

सरकार पर साजिश का आरोप

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम ने दावा किया कि पुलवामा और अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले सरकार की साजिश का हिस्सा थे। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और विधायक को गिरफ्तार कर लिया।

असम पुलिस ने दी जानकारी

असम पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी कर बताया कि ढींग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमीनुल इस्लाम द्वारा दिया गया भ्रामक और भड़काऊ बयान कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता था। इसी के चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

देशद्रोह का मामला दर्ज: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अमीनुल इस्लाम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पाकिस्तान का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पार्टी ने किया किनारा

इस पूरे विवाद पर AIUDF प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने विधायक के बयान से पार्टी को अलग करते हुए कहा कि यह पार्टी की आधिकारिक राय नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ है और सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, और इस्लाम ऐसे कृत्यों के खिलाफ है।