जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद देशभर में चिंता और आक्रोश का माहौल है। इस हमले को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सरकार ने स्वीकार किया कि सुरक्षा में चूक हुई है।
राहुल गांधी का कश्मीर दौरा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज कश्मीर दौरे पर जाएंगे। वे पहलगाम आतंकी हमले में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। इससे पहले राहुल गांधी अमेरिका दौरे को बीच में छोड़कर भारत लौटे थे ताकि वे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग ले सकें। इसके बाद उन्होंने सर्वदलीय बैठक में भी हिस्सा लिया।
सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा, “विपक्ष पहलगाम हमले को लेकर सरकार के साथ है। आतंकवाद के खिलाफ सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे।”
सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई की मंशा
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “यह घटना बेहद दुखद है और देशभर में चिंता का विषय बनी हुई है। भारत सरकार ने सख्त कदम उठाने की मंशा जाहिर की है।”
उन्होंने आगे कहा, “सभी राजनीतिक दलों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की प्रतिबद्धता जताई है। आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने हमले से संबंधित जानकारियाँ साझा कीं, जिसमें यह भी बताया गया कि सुरक्षा में कहां चूक हुई थी।”
जम्मू-कश्मीर में शांति कायम रखने की अपील
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हम सभी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। हमने यह भी मांग की कि जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।”
इस सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने स्पष्ट रूप से कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जो भी कड़ा कदम सरकार उठाएगी, वे उसमें सरकार के साथ खड़े रहेंगे। यह बैठक राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर राजनीतिक एकता का प्रतीक बनी।