लश्कर आतंकी संगठन के चार मददगार गिरफ्तार गोला-बारूद बरामद,पहलगाम आतंकी हमले के बाद सर्च ऑपरेशन तेज

Spread the love

जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों द्वारा पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बांदीपोरा जिले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकियों के मददगारों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

बांदीपोरा में दो अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तारियां

बांदीपोरा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कनिपोरा नायदखाई में नाके पर दो संदिग्धों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 30 कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद रफीक खांडे (निवासी वटलपीरा मोहल्ला) और मुख्तार अहमद डार (निवासी बानपोरा) के रूप में हुई है।

वहीं, दूसरी कार्रवाई में सदुनारा अजस क्षेत्र में दो और संदिग्धों को दबोचा गया। इनके पास से भी एक चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए गए। इनकी पहचान रईस अहमद डार (निवासी सदरकूट) और मोहम्मद शफी डार (निवासी बनयारी) के रूप में की गई है।

चारों के खिलाफ सुंबल थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी आतंकी मददगार सुरक्षाबलों और गैर-स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाने की योजना में थे।

उधमपुर में सुबह हुई मुठभेड़

इधर, आज सुबह उधमपुर जिले के डुडु-बसंतगढ़ क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। अभियान अब भी जारी है और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ चल रही मुहिम में यह एक अहम सफलता मानी जा रही है।