पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक से पटना ब्लास्ट मामले में भी हो रही पूछताछ

Spread the love

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को बधाई देने वाले युवक मोहम्मद नौशाद को पुलिस ने झारखंड के बोकारो जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी को बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्लतनगर, मकदुमपुर स्थित उसके घर से बुधवार को पकड़ा गया। उस पर देशविरोधी गतिविधियों को लेकर राजद्रोह की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा, रांची के सुखदेवनगर थाने में भी एक अलग मामला दर्ज हुआ है, और रांची पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी।

जांच में यह सामने आया है कि नौशाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स—एक्स (पूर्व में ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक—का उपयोग अपने दुबई में रहने वाले भाई के नाम पर लिए गए सिम कार्ड से करता था। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उसने एक्स पर एक पोस्ट डालकर इस घटना पर खुशी जताई थी और आतंकी संगठन व पाकिस्तान को बधाई दी थी।

यह पोस्ट वायरल होते ही प्रशासन में हलचल मच गई और मामला पुलिस मुख्यालय होते हुए बोकारो के पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा। इसके बाद एक विशेष जांच दल (SIT) गठित कर युवक को गिरफ्तार किया गया।

बिहार का मूल निवासी, कई राज्यों में रहा सक्रिय

नौशाद की मूल जड़ें बिहार के दरभंगा जिले से हैं, लेकिन वह लंबे समय से बोकारो के मकदुमपुर इलाके में अपने पिता के साथ रह रहा था। उसके पिता बीएसएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। प्रारंभिक शिक्षा उसने मकदुमपुर की मस्जिद में प्राप्त की थी, जिसके बाद वह चंद्रपुरा, हजारीबाग, धनबाद और उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित प्रसिद्ध दारूल उलूम से धार्मिक शिक्षा लेकर मुफ्ती बना। वह लंबे समय तक पश्चिम बंगाल में भी रहा।

पटना ब्लास्ट से भी संभावित जुड़ाव की जांच

झारखंड की एटीएस वर्तमान में नौशाद से पूछताछ कर रही है। साथ ही, 2013 में पटना के गांधी मैदान में हुए श्रृंखलाबद्ध धमाकों में उसकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। इस धमाके के मास्टरमाइंड तहसीन का बोकारो कनेक्शन सामने आया था, जिससे नौशाद की गतिविधियों की गहराई से छानबीन की जा रही है। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा है कि देश के खिलाफ काम करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।