पहली बार 10 ग्राम गोल्ड का रेट 1 लाख रुपये के पार, सोना ने रचा एक नया इतिहास

Spread the love

सोने की चमक दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। इस साल सोने ने कीमतों के मामले में नया इतिहास रच दिया है। अमेरिकी शेयर बाजार में मचे हाहाकार और डॉलर की कीमतों में आई गिरावट के बीच सोने की मांग बढ़ी, जिससे इसकी कीमतें पहली बार 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गईं।

MCX पर रिकॉर्ड तोड़ तेजी

मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुरुआती कारोबार में ही सोने में 1700 रुपये से अधिक की तेजी देखी गई। इसके चलते सोने का भाव 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया, जो अब तक की सबसे ऊंची कीमत है। घरेलू सर्राफा बाजार में मेकिंग चार्ज और जीएसटी जोड़ने के बाद यह कीमत 1,00,000 रुपये के पार पहुंच गई।

सोने की नई कीमतें (MCX पर)

सोमवार को भी सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया था। मंगलवार को 5 जून एक्सपायरी वाले सोने का वायदा भाव 98,551 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। ओपनिंग के बाद कीमतों में और तेजी आई और यह 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। पिछले दो कारोबारी दिनों में ही सोना 3,924 रुपये महंगा हो गया है। बीते गुरुवार को यह 95,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजार में भी सोने का भाव 3,487 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

पिछले 6 दिनों में 6000 रुपये की छलांग

14 अप्रैल को सोने की कीमतें MCX पर 93,252 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं। 22 अप्रैल तक यह बढ़कर 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। यानी सिर्फ छह कारोबारी सत्रों में सोने की कीमत में 5,926 रुपये का उछाल देखा गया।

घरेलू सर्राफा बाजार में स्थिति

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोमवार को 24 कैरेट 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत 96,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वहीं, ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव करीब 1650 रुपये बढ़कर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मेकिंग चार्ज और जीएसटी मिलाकर कीमतें 1 लाख के पार हो चुकी हैं।

सोने की कीमतों में यह ऐतिहासिक उछाल निवेशकों के लिए एक मजबूत संकेत है। वैश्विक अनिश्चितताओं और घरेलू मांग के चलते आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। यह समय निवेशकों के लिए सतर्कता और समझदारी से फैसले लेने का है।